Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

राखी के यादगार फिल्मी गीत... बहना ने भाई की कलाई पे

हमें फॉलो करें राखी के यादगार फिल्मी गीत... बहना ने भाई की कलाई पे
भाई और बहन के रिश्ते को यादगार बनाता है राखी का त्योहार। भाई और बहन के खट्टे-मीठे रिश्ते को फिल्मों ने खूब दर्शाया है। अब इस त्योहार को फिल्म वालों ने लगभग भूला दिया है, लेकिन वर्षों पुरानी फिल्मों में हमें राखी के त्योहार के यादगार गीत सुनने को मिलते हैं। आज भी कानों में ये मिश्री घोलते हैं। कुछ फिल्में तो भाई-बहन के रिश्ते पर ही बनी है जैसे 'छोटी बहन',  'हरे रामा हरे कृष्णा' या 'प्यारी बहना'।  

राखी का यह त्योहार आप इन गीतों को गुनगुना कर यादगार बना सकते हैं। अब तो यू-ट्यूब के जरिये आप पल भर में इन गीतों को देख या सुन सकते हैं। पेश है राखी के वो यादगार गीत जो आज भी सभी की जुबां पर है। कुछ गीत हमसे छूट गए हों तो आप भी याद दिला सकते हैं। 
 
बहना ने भाई की कलाई पर प्यार बाँधा है .... 
(फिल्म-रेशम की डोरी) 
 
 
रंग-बिरंगी राखी लेकर आई बहना, राखी बँधवा लो मेरे वीर रे ...
(फिल्म-अनपढ़) 


भैया मेरे राखी के बँधन को निभाना, भैया मेरे छोटी बहन को ना भुलाना ... 
(फिल्म-छोटी बहन) 
 
चंदा रे मेरे भैया से कहना, बहना याद करे ... 
(फिल्म-चबंल की कसम)
 
मेरे भैया को संदेसा पहुँचाना चंदा तेरी जोत जले .... 
(फिल्म - दीदी)


अबके बरस भेज भैया को बाबुल में .....
(फिल्म-बंदिनी) 
 
मेरे भैया, मेरे चंदा, मेरे अनमोल रतन ... 
(फिल्म-काजल)
 
फूलों का तारों का सबका कहना है, एक हजारों में ... 
(फिल्म-हरे रामा हरे कृष्णा)
 
ये राखी बंधन है ऐसा ...
(फिल्म-बेईमान)
 
हम बहनों के लिए मेरे भैया आता है दिन .... 
(फिल्म-अंजाना)


राखी के दिन वादा करो वादा निभाओगे... अपनी प्यारी बहना की लाज बचाओगे 
(फिल्म-प्यारी बहना) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

OMG... काजोल ने 'दबंग 3' ठुकराई!