Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कॉन्टेक्ट लैंस पहनती हैं, तो मेकअप करने से पहले ये टिप्स जरूर जान लें

हमें फॉलो करें कॉन्टेक्ट लैंस पहनती हैं, तो मेकअप करने से पहले ये टिप्स जरूर जान लें
मेकअप करने के बाद चेहरा एकदम से खिल उठता है और आपकी कायापलट हो जाती है। सभी लड़कियां किसी न किसी अवसर पर मेकअप तो करती ही हैं। वे लड़कियां जो चश्मे की जगह कॉन्टेक्ट लैंस पहनती हैं, उन्हें मेकअप करते हुए थोड़ी समस्या आती है। ऐसे में यदि आपको  मेकअप की कुछ टिप्स मालूम हो, तो आप कॉन्टेक्ट लैंस पहने होने पर भी बिना दिक्कत के तैयार हो पाएंगी, साथ ही आपके लैंस खराब होने से बचेंगे और आपकी आंखों में भी मेकअप की वजह से इंफेक्शन नहीं होगा।
 
अगर आप कॉन्टेक्ट लैंस पहनती है और इस वजह से मेकअप करने से डरती हैं, तो यह टिप्स आपके लिए हैं। इन टिप्स को पढ़ने के बाद आपको लैंस पहने होने के बावजूद मेकअप करने में कोई समस्या नहीं होगी- 
 
1. मेकअप शुरू करने से पहले अपने हाथों को अच्छे तरह से धो ले, जिससे कि किसी तरह की गंदगी आंखों व चेहरे पर न आने पाए।
 
2. रोजाना की तरह अपने कॉन्टेक्ट लैंस पहन ले और उसके बाद ही किसी भी मेकअप उत्पाद का इस्तेमाल शुरू करें। मेकअप हो जाने के बाद  कॉन्टेक्ट लैंस पहनने में समस्या आती है, साथ ही मेकअप खराब होने व आंखों में मेकअप जाने का डर होता है।
  
3. ऑइल बेस्ड मेकअप से दूर रहें, सारे उत्पाद ऑइल फ्री ही इस्तेमाल करें।
webdunia
  4. सबसे पहले आंखों का मेकअप करें, पलकों पर थोड़ी दूर से मस्कारा लगाएं जिससे की वो आंखों व लैंस से न छू पाए।
 
5. आंखों का मेकअप होने के बाद आप पूरे चेहरे पर मेकअप करें।
 
6. मेकअप उतारते समय, पहले कॉन्टेक्ट लैंस को निकाले फिर बाद में मेकअप हटाए।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सातुड़ी तीज : बड़ी तीज के दिन जरूर पढ़ें यह पौराणिक व्रतकथा