Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

लंबे और घने बालों के लिए लगाएं अंगूर के बीज का तेल

हमें फॉलो करें grapeseed oil benefits
grapeseed oil benefits
खट्टे मीठे अंगूर हमारी सेहत के साथ बालों के लिए भी काफी फायदेमंद है। दरअसल बालों के लिए अंगूर के बीज का तेल बहुत फायदेमंद है (grapeseed oil benefits)। अंगूर के बीज के तेल में कैरोटीनॉयड, ओमेगा -3 और ओमेगा -6 फैटी एसिड जैसी ज़रूरी पोषक तत्व मौजूद होते हैं। इसके साथ ही इसमें विटामिन E मौजूद होता है जो आपके बालों को सन डैमेज और प्रदूषण से प्रोटेक्ट करता है। अगर आप अपने बालों की ग्रोथ को बढ़ाना चाहते हैं तो अंगूर के बीज का तेल आपके लिए बहुत फायदेमंद है। चलिए जानते हैं इसके फायदे....
 
1. बालों की ग्रोथ को बढ़ावा: अंगूर के बीज के तेल में विटामिन E, flavonoids, polyphenols और linoleic एसिड होता है जो आपके बालों की हेल्थ को बढ़ावा देता है। यह अपने एंटी-एजिंग और मॉइस्चराइजिंग गुणों के लिए भी जाना जाता है जो स्कैल्प को हाइड्रेटेड और मजबूत रखने में मदद कर सकता है।
 
2. बाल बनाए शाइनी: बढ़ती उम्र के साथ हमारे स्कैल्प का सीबम कम होने लगता है जिससे हमारे बालों की शाइन कम हो जाती है। अंगूर के बीज के तेल में प्राकृतिक कंडीशनिंग एजेंट होते हैं जो बालों की शाइन बढ़ाने के लिए अंदर से बाहर तक काम करते हैं। 
webdunia
3. बालों को रखे हाइड्रेट: अंगूर का तेल आपके बालों को हाइड्रेट रखता है क्योंकि इसमें विटामिन E जैसी पोषक तत्व होते हैं जो आपके स्कैल्प को अंदर से हाइड्रेट करते हैं। साथ ही अंगूर के बीच के तेल की मदद से आपके बाल frizzy और dry नहीं होंगे। 
 
4. दो मुंहे बालों से राहत: अंगूर का तेल आपके बालों को डैमेज होने से बचाता है जिससे आपको दो मुंहे बाल की समस्या से राहत मिलती है। साथ ही यह तेल आपके बालों को प्रदूषण और धूप से होने वाले डैमेज से भी प्रोटेक्ट करता है। दो मुंहे बालों की समस्या से आपकी हेयर ग्रोथ कम होती है इसलिए यह तेल इन समस्या से राहत देता है। 
 
5. डैंड्रफ की समस्या होती है कम: अंगूर के बीज के तेल में एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं। इस तेल की मदद से आप डैंड्रफ की समस्या को कम कर सकते हैं। साथ ही डैंड्रफ से होने वाली खुजली से भी यह तेल आपको राहत देता है।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

उदयनिधि के सनातन धर्म विरोधी वक्तव्य के निहितार्थ