Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मानसून में ऐसे रहें नेचुरली ब्यूटीफुल

हमें फॉलो करें मानसून में ऐसे रहें नेचुरली ब्यूटीफुल
मानसून आ चुका है तो लुक्स के मामले में आप बहुत कुछ बंध गई हैं। मेकअप को लेकर खुलकर प्रयोग का यह दौर नहीं है। बेहतर होगा कि आप ऐसे उपाय करें जो आपकी नेचुरल ब्यूटी बढाएं। खूबसूरत त्वचा, चमकदार बाल और इंफेक्शन फ्री आप ही मानसून में आपको सबसे अधिक खूबसूरत दिखाएगा। ऐसे रखें अपना ख्याल।
 

 
 
1. इस मौसम में बार बार अपने मेकअप ब्रश और स्पंज धोएं। इससे इंफेक्शन से बचा जा सकेगा।
   
2. बालों को कम से कम हफ्ते में दो बार वॉश करें। मानसून में बालों को लेकर ज़्यादा प्रयोग न करें। बालों को उनकी जगह रखनेवाली हेयरस्टाइल ठीक रहेगी।

 
3. मानसून के दौरान ब्रेकआउट और मुंहासों से बचने के लिए नीम फैस पैक एक हफ्ते में कम से कम तीन बार लगाएं। इससे स्किन को पोषण भी मिलेगा।

 
4.  स्किन को एसिडिक न होने दें। इससे चेहरा मेकअप के बाद डल नजर आता है। ताजे फलों के ज्यूस, नारियल पानी जैसे तरल पदार्थ पीते रहें।

5. इस मौसम में वैक्सींग न टालें। शरीर के अंदरूनी हिस्सों से बाल साफ रखें ताकि इंफेक्शन का खतरा न रहे।   


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रिमझिम मौसम में कैसे करें मेकअप, पढ़ें 10 ब्यूटी टिप्स