Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

शादी को बचे हैं सिर्फ 30 दिन, तो सुंदरता के लिए अपनाएं ये 5 घरेलू उपाय

हमें फॉलो करें शादी को बचे हैं सिर्फ 30 दिन, तो सुंदरता के लिए अपनाएं ये 5 घरेलू उपाय
अगर नए साल 2019 में आप जीवन के नए पड़ाव में कदम रखने वाली है और शादी करने जा रही हैं, साथ ही आपकी शादी को अब कम ही वक्त बचा है, तो ये खास ब्यूटी टिप्स आपके लिए हैं। इन्हें आपको शादी के कुछ महीनों व कम से कम 1 महीने पहले से जरूर आजमाना शुरू कर देना चाहिए -
 
1 शहद का लेप चेहरे और गले पर करें। जब यह सूखकर कुछ चिपचिपा हो जाए तो उंगलियों के पोरों से चेहरे की मसाज करें। पूरी तरह सूख जाने पर गरम पानी से साफ करके ठंडे पानी से धो लें। इससे त्वचा में कसाव आएगा व चमकदार बनेगी। त्वचा के रूखेपन और अधिक तैलीयपन से भी आपको यह निजात दिलाएगा।
 
2 दो चम्मच सोयाबीन का आटा, एक बड़ा चम्मच दही व शहद मिलाकर पेस्ट बनाएं और इस मिश्रण को कुछ देर चेहरे पर लगाकर चेहरा धो लें। इससे त्वचा में कसावट आती है।
 
3 बादाम, गुलाब के फूल, चिरौंजी और पिसा जायफल रात को दूध में भिगो दें। सुबह इसे पीसकर इसका उबटन लगाएं। इससे चेहरे के दाग-धब्बे मिटते हैं और त्वचा कांतिमय बनती है।
 
4 धूप में अक्सर हमारी त्वचा झुलस जाती है और काली पड़ जाती है। त्वचा के रंग को पहले जैसा करने के लिए आम के पत्ते, जामुन, दारूहल्दी, गुड़ और हल्दी की बराबर मात्रा मिलाकर उसका पेस्ट बनाकर पूरे शरीर पर लगाएं। कुछ समय रखने के बाद स्नान कर लें। इस लेप से त्वचा की रंगत निखरती है।
 
5 नीम की पत्तियां, गुलाब की पत्तियां, गेंदे का फूल सभी को एक कटोरी पानी में उबालें तथा इस रस को चेहरे पर लगाएं। इससे मुंहासे निकलना बंद हो जाते हैं।
 
6 चंदन, गुलाब जल, पोदीने का रस एवं अंगूर का रस मिलाकर पेस्ट पेस्ट बनाएं और उसे चेहरे पर लगाएं। कुछ देर बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें। इस फेस पैक से चेहरे की झुर्रियां मिटती हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आपने नहीं पढ़े होंगे पक्षियों से संबंधित ये मजेदार रोचक टोटके