Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

आ गया गूगल का जोड़-तोड़ वाला फोन

हमें फॉलो करें आ गया गूगल का जोड़-तोड़ वाला फोन
, शुक्रवार, 16 जनवरी 2015 (11:36 IST)
- डेव ली (तकनीकी संवाददाता)

गूगल इस साल ऐसा फोन बाजार में उतारने की योजना बना रहा है जिसको कई हिस्सों में बांटा जा सकता है। जरूरत होने पर इस फ़ोन के किसी भी एक पुर्जे को बदला जा सकेगा, मसलन चटकी स्क्रीन या प्रोसेसर।


यह प्यूर्टो रिको में पहली बार बाजार में प्रयोग के तौर पर उतारा जाएगा। यह सड़क के किनारे की दुकानों में मिलेंगे। कंपनी का कहना है कि इस फोन के रखरखाव में एक तो कम खर्च आएगा और दूसरा वे उन ग्राहकों के लिए ठीक है जो अपने फोन को अपने रूचि के हिसाब से इस्तेमाल करना चाहते हैं।

मकसद : बाजार की मांग पर इसे अन्य जगहों पर भी उतारा जाएगा। इस फोन की घोषणा करने वाले वीडियो 'प्रोजेक्ट एरा' में गूगल ने कहा है कि इसका मकसद ऐसे लोगों के बीच फोन को लोकप्रिय बनाने की है जिनके पास अभी स्मार्टफोन नहीं है।
webdunia

गार्टनर कंस्लटेंसी के एक विशेषज्ञ जॉन इरेन्सन ने कहा, 'कैमरा, स्पीकर, बैटरी, डिस्पले, एप्लीकेशन प्रोसेसर, वायरलेस कनेक्टिविटी, ब्लड शुगर मॉनिटर, लेजर प्वाइंटर, पीको प्रोजेक्टर या मोबाइल के वे सभी दूसरे भाग जो चुंबक से जुड़े होंगे उसे बदला जा सकेगा है।'

जॉन इरेन्सन का कहना है, 'एक बड़ा सवाल यह है कि इस तरह का स्मार्टफोन खास तरह के शौकीन लोगों के बीच ही लोकप्रिय हो पाएगा या बड़े पैमाने पर आम ग्राहकों में इसकी मांग होगी।

'प्रोजेक्ट एरा' के निदेशक पॉल एरेमेन्को ने बताया कि इस फोन में 3जी मॉडम होगा और यह एंटीना के सहारे भी चल सकेगा।

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi