Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बीएमडब्ल्यू की कम बजट की कॉम्पेक्ट लग्जरी एसयूवी

वेबदुनिया डेस्क

हमें फॉलो करें बीएमडब्ल्यू की कम बजट की कॉम्पेक्ट लग्जरी एसयूवी
, गुरुवार, 7 जून 2012 (14:56 IST)
भारतीय बाजार में एसयूवी मार्केट के बढ़ते शेयर में अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज कराने के लिए बीएमडब्ल्यू ने कम बजट में बीएमडब्ल्यू एक्स 1 उतारने की योजना बनाई है। संभवत: यह कार वर्ष 2013 में भारत की सड़कों पर होगी। इस एसयूवी का एक पेट्रोल वेरिएंट और 2 डीजल वेरिएंट होंगे जोकि 22 से लेकर 30 लाख तक के बजट में हैं।
PR

एक्स 1 में चार सिलेंडर वाला टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजिन लगा है। 16 वॉल जो कि 177 एचपी पर 3000 आरपीएम पॉवर प्रोड्‍यूस करते हैं। यह 100 किमी प्रति घंटा की गति पकड़ने में मात्र 8.3 सेकंड का समय लेती है। इसका टॉर्क 1750 आरपीएम पर 350 है।

जबकि पेट्रोल वेरिएंट अधिकतम 150 बीएचपी प्रोड्‍यूस करता है और इसका टॉर्क 3600 आरपीएम पर 200 है। 10.4 सेकंड में यह 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ता है।

इस गाड़ी में हैडलाइट्‍स, नया बम्पर, बड़े आकार का किडनी ग्रिल और स्लीक मिरर हाउसिंग आदि परिवर्तन किए गए हैं। इंटीरियर में भी नए रंगों और उच्च श्रेणी का सामान लगाया गया है। इस कार का उत्पादन चेन्नई स्थि‍त संयंत्र में होगा।

कलर ऑप्शन: बीएमडब्ल्यू एक्स 1 इन रंगों में उपलब्ध होगी। कैशमियर सिल्वर, स्पेस ग्रे, स्पार्कलिंग ब्रोंज, ब्लैक सैफायर, ग्रैफाइट ब्लयू, टाइटैनियम सिल्वर, वर्मिलियन रेड, अल्पाइन व्हाइट, डीप सी ब्लू, मरैकश ब्राउन।

बीएमडब्ल्यू एक्स 1एस ड्राइव 18i
1995 सीसी पेट्रोल,
अनुमानित माइलेज - 8.5-11.2 किमी
एक्स शो रूम कीमत - 22, 40000

बीएमडब्ल्यू एक्स 1एस ड्राइव 20 D
1995 सीसी डीजल
अनुमानित माइलेज - 10.5-15.24
एक्स शो रूम कीमत- 24, 40000

बीएमडब्ल्यू एक्स 1एस ड्राइव 20 D एक्सक्लूसिव
1995 सीसी, डीजल,
अनुमानित माइलेज 10.5-15.24
एक्स शो रूम कीमत* - 30,40000

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi