Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

यामाहा की 2010 YZF-R1 अब भारत में

हमें फॉलो करें यामाहा की 2010 YZF-R1 अब भारत में
यामाहा ने अपनी बहुप्रतिक्षित बाइक YZF-R1 का 2010 मॉडल भारत में लाँच किया है, 12.5 लाख की कीमवाली यह बाइक यामाहा के यूनिक डिजाइन, शानदार परफार्मेंस और इनोवेशन के साथ-सादुनिया की अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित है

PR
998 सीसी की YZF-R1, यामाहा की M1 मोटो जीपी रेसिंग बाइक से प्रेरित है। क्रॉस प्लेक्रेंकशॉफ्ट डिजाइन पर आधारित होने से इसका टोर्क आसानी से नियंत्रित किया जा सकतहै और इसका थ्रॉटल फील भी बेमिसाल है

यह बाइक एल्युमिनियम के फ्रेम से बनी हजो इसे बेहतरीन बेलेंस व शानदार हेंडलिंग प्रदान करता है। इसका फ्यूल टैंक 3-डसिम्युलेशन एनालिसिस तकनीक के द्वारा डिजाइन किया गया है जो इसकी फ्रेम में इस तरसे फिट किया गया है कि बाइक मोड़ते समय अस्थिर नहीं होती

इसकी हेडलाइट यामाहा की परम्परागत 4 बल्की जगह आईशेप फ्रंट माउंटेड 2 प्रोजेक्टर टाइप बल्ब वाली है। YZF-R1 13 शहरों मेयामाहा के अधिकृत शोरूम के अलावा मुंबई, दिल्ली, पुणे औस्थित यामाहा फैक्टरी शॉप में 3 मेटलिक शेड ब्लू, ब्लैक और व्हाइट कलर में उपलब्ध होगी

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi