Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बढ़ रही है रॉयल एनफिल्ड की दीवानगी, हो रहा इनको फायदा

हमें फॉलो करें बढ़ रही है रॉयल एनफिल्ड की दीवानगी, हो रहा इनको फायदा
, मंगलवार, 1 अगस्त 2017 (17:30 IST)
देश की बड़ी दोपहिया निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड की बाइक्स मांग के चलते इन्हें बनाने वाली कंपनी आयशर मोटर्स के लिए बीते 10 साल गेम चेंजर साबित हुए हैं। रॉयल एनफील्ड बाइक्स की दीवानगी बढ़ती जा रही है। इससे आयशर्स मोटर्स को जबर्दस्त फायदा हुआ है। पिछले दस सालों में आयशर मोटर्स के शेयर ने 7000 प्रतिशत का तगड़ा रिटर्न दिया है। इस रिटर्न का सबसे बड़ा कारण रॉयल इनफिल्ड की बढ़ती लोकप्रियता है। 
 
मंगलवार को आयशर मोटर्स के शेयर्स ने 30,840 का ऊपरी स्तर छूकर दिखाया, जो कि इसका अब तक का सर्वाधिक है। इस मामले में कंपनी ने हीरो मोटोकॉर्प और बजाज मोटर्स जैसी दिग्गज टू-वीलर कंपनियों को भी पछाड़ दिया है। बीते एक वर्ष में आयशर मोटर्स के शेयरों में तकरीबन 47 प्रतिशत का उछाल आया है। 
 
आयशर मोटर्स के मुताबिक जुलाई में रॉयल एनफील्ड बाइक्स की बिक्री में 21 प्रतिशत का उछाल देखा गया। जुलाई 2016 में कुल 53,378 बाइक्स बिकी थीं, जो कि इस साल 64,459 पर जा पहुंचीं। रॉयल एनफील्ड बाइक्स की जुलाई में कुल 1302 बाइक्स निर्यात की गईं, जबकि पिछले साल यही आंकड़ा महज 1250 था।   आयशर मोटर्स 1 लाख से 2 लाख रुपए तक की रेंज रॉयल में एनफील्ड थंडरबर्ड, क्लासिक, हिमालयन जैसी बाइक्स बनाती है। (एजेंसियां) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जानिए, गूगल को क्यों बंद करना पड़ रहा है यह फीचर