Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

रॉयल ए‍नफील्ड की नई एडवेंचर बाइक हिमालयन

हमें फॉलो करें रॉयल ए‍नफील्ड की नई एडवेंचर बाइक हिमालयन
webdunia

भीका शर्मा

नई दिल्ली , मंगलवार, 2 फ़रवरी 2016 (15:00 IST)
नई दिल्ली। रॉयल इनफील्ड ने पर्वतीय इलाकों में मोटरसाइकिलिंग को ध्यान में रखते हुए विकसित की गई मोटरसाइकिल हिमालयन को लांच कर दिया।
बाइक में 411सीसी का नया आईलकुल्ड सिंगल सिलेन्डर इंजिन है जिसे LS 410  (LS-लांग स्ट्रोक) नाम दिया गया है। जो करीब 6500 आरपीएम पर 24.5 बीएचपी की पॉवर उत्पन्न करता है। इसका अधिकतम टॉर्क 4000-4500 आरपीएम पर 32 एनएम है। बाइक में कुल 5 गियर्स है।
 
बाइक में 21 इंच का फ्रंट और 17 इंच का रियर व्हील है। मोनोशॉक सस्पेंशन वाली इस बाइक के दोनों व्हील्स में डिस्क ब्रेक है। रॉयल इनफील्ड ने हिमालयन में कार्बुरेटर का उपयोग‍ कियाहै। बाइक के पेट्रोल टैंक की क्षमता 15 लीटर है।
webdunia
कंपनी के अनुसार हिमालयन को एक्सपोर्ट करने की अभी कोई योजना नही है। इसे अभी केवल घरेलु बाजार में उपलब्ध कराया जाएगा। बाइक का वितरण मार्च माह से शुरू होगा और बाइक एक्स शो रूम (मुंबई) की कीमत 1.55 लाख है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi