Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कावासाकी की नई बाइक, स्टाइलिश लुक के साथ दमदार फीचर्स

हमें फॉलो करें कावासाकी की नई बाइक, स्टाइलिश लुक के साथ दमदार फीचर्स
, शनिवार, 24 फ़रवरी 2018 (17:20 IST)
जापान कंपनी कावासाकी ने भारत में अपनी नई Z900RS रेट्रो नेकिड बाइक को लांच किया है। इस बाइक को Z900 की तुलना में इंजन और टेक्नोलॉजी के लिहाज से अपग्रेड किया गया है। Z900RS में लिक्विड-कूल्ड, फोर सिलिंडर, इन लाइन 948cc डिस्प्लेमेंट इंजन दिया गया है जो 8500 rpm पर 111hp का मैक्जिमम पावर और 6500 rpm पर 98.5Nm का पिक टॉर्क पैदा करेगा।


कंपनी ने इस बाइक की कीमत 15.3 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है। ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 6 स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इसके फ्रंट में 41mm इंवर्टेड फोर्क्स और रियर में गैस चार्ज्ड मोनो-शॉक दिया गया है। सेफ्टी के लिहाज से Z900RS बाइक के लिए फ्रंट व्हील में 300mm डिस्क डिस्क और (एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) ABS के साथ रियर में 250mm डिस्क दिया गया है। 

मोटरसाइकल 17 लीटर टियरड्रॉप शेप वाले फ्यूल टैंक के साथ राउंड LED लैम्प दिया गया है। इसके अलावा रैडियल माउंडेट ब्रेक कैलिपर्स और स्लिप असिस्ट कल्च भी दिए गए हैं। Z900RS में Z1 से मिलता जुलता फ्लैट सीट भी दिया गया हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अरुणा ने जिम्‍नास्टिक विश्व कप में जीता कांस्य