Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बृहस्पतिवार को करें मंगल दोष के ये उपाय, दूर होगा तनाव...

हमें फॉलो करें बृहस्पतिवार को करें मंगल दोष के ये उपाय, दूर होगा तनाव...
* टेंशन दूर करना है तो पढ़ें गुरुवार के टोटके... 
 
हम में से कई लोगों ने यह महसूस किया होगा कि अक्सर उनके किसी विशेष दिन झगड़े अवश्य होते हैं। वैसे तो हर दिन की शुभता के लिए अलग उपाय है लेकिन अगर आप नहीं जानते कि आपका मंगल कैसा है तो उसे जानने के लिए अपने दिन और आसपास की चीजों पर ध्यान दीजिए।
 
ज्यादातर ज्योति‍षी का मानना है कि अगर कुंडली में मंगल कमजोर हो तो गुरुवार का दिन प्रतिकूल रहता है। आप भी अपने सप्ताह पर नजर रखिए अगर लगातार गुरुवार के दिन तनाव बना रहे तो समझें कि मंगल दोषपूर्ण है।

जिनका मंगल ठीक नहीं रहता है उन्हें अक्सर नकारात्मक विचार आते रहते हैं, मन दुखी रहता है, बृहस्पतिवार को बिना किसी बात के नोकझोंक या बोलचाल बंद होती है या झगड़े होते हैं। 
 
* अत: मंगल का अवश्य उपाय करें यानी मंगल की वस्तुएं दान करें लेकिन मीठा कभी भूल कर भी दान न करें। 
 
* मूंगा पहनें या मंगल के मंत्र का जाप करें। 
 
* पीले वस्त्र न पहनें। 
 
* हनुमान चालीसा का पाठ करें।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मंदबुद्धि छात्रों के लिए बहुत लाभदायी है यह एक मंत्र, अवश्य पढ़ें...