Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

चल रहा है नौतपा, जानिए कौन सा दिन कैसा होगा, विशेष जानकारी

हमें फॉलो करें चल रहा है नौतपा, जानिए कौन सा दिन कैसा होगा, विशेष जानकारी
सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश के साथ ही नौतपा आरंभ हो गया है। इन 9 दिनों तक सूर्य बहुत तपते हैं। इन नौ दिनों में सूर्य की किरणें सीधी धरती पर अपनी तपिश छोड़ती हैं इसलिए गर्मी का बुरा हाल हो जाता है। 
 
रोहिणी नक्षत्र में सूर्य के प्रवेश करते ही धरती और सूर्य के बीच की दूरी काफी कम हो जाती है जिससे धरती पर तपन बढ़ती है। इसलिए नौतपा के नौ दिन काफी गर्म और झुलसा देने वाले होते हैं।
 
इस बार नौतपा के दौरान बारिश होने की भी संभावना है। सूर्य, राशि व ग्रहों की चाल के कारण कई वर्षों के पश्‍चात् समसप्‍तक योगकाल में नौतपा चल रहा है।
 
इस वर्ष संवत्सर का राजा भी सूर्य हैं और मंत्री शनिदेव हैं। सूर्य और शनि दोनों ही तीव्र उष्मा और वायु की प्रतिनिधित्व करते हैं ... इसके चलते इस वर्ष नौतपों में तेज गर्मी के साथ आंधी और बारिश के आने के भी संकेत मिल रहे हैं।
 

नौतपा में नक्षत्रों के हिसाब से ऐसा रह सकता है मौसम
 
25 मई : हस्तनक्षत्र - उमस भरी गर्मी सांयकालीन बूंदाबांदी
 
26 मई : चित्रा नक्षत्र - तीव्र गर्मी
 
27 मई : स्वाति नक्षत्र- तेज गर्मी व उमस,
 
28 मई : विशाखा नक्षत्र- सूखी गर्मी
 
29 मई : अनुराधा नक्षत्र- तीव्र गर्मी शाम को आंधी की संभावना
 
30 मई : ज्येष्ठ नक्षत्र- उमस
 
31 मई : मूल नक्षत्र- तीव्र गर्मी, शाम को वर्षा

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सिर्फ करोड़पति ही नहीं अरबपति भी बनाते हैं ज्योतिष के यह योग