Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जानकारों में मतभेद, हो सकती है नौतपा में भारी बरसात, अच्छे नहीं हैं प्रदेश के लिए संकेत...

हमें फॉलो करें जानकारों में मतभेद, हो सकती है नौतपा में भारी बरसात, अच्छे नहीं हैं प्रदेश के लिए संकेत...
जहां एक तरफ नौतपा के खूब तपने की भविष्यवाणी है वहीं दूसरी तरफ नौतपा के दौरान बारिश की भविष्यवाणी भी मौसम वैज्ञानिक और ज्योतिषी कर रहे हैं। 
 
प्रदेश में लगातार गर्मी का सामना कर रहे लोग नौतपा को लेकर काफी चिंतित हैं। लोगों का मानना है कि राजधानी भोपाल में अभी पारा 44 के आसपास मौजूद है, तो नौतपा में गर्मी के तेवर और तीखे होंगे। लेकिन मौसम विज्ञानियों की राय के साथ ही ज्योतिषियों ने भी इस बार नौतपा में बरसात होने का दावा किया है। यदि बरसात होती है कि तो भीषण गर्मी से राहत मिलने के साथ ही दिन के तापमान में गिरावट होना भी लाजिमी है। वर्तमान में गर्मी चरम पर है। साथ ही अरब सागर में मानसूनी हलचल शुरू हो गई है।
उम्मीद की जा रही है कि मानसून केरल में दस्तक दे सकता है। मानसूनी हलचल बढ़ने के कारण मप्र सहित देश के अन्य प्रदेशों में मानसून पूर्व की गतिविधियों में तेजी आने की संभावना है। इसके तहत वैदर सिस्टम बनने से 25 मई से प्रदेश के कई स्थानों पर गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसार हैं। इससे दिन के तापमान में भी गिरावट होगी। 
 
ज्योतिषियों के अनुसार 25 जून से बनने वाली ग्रहों की स्थिति को देखते हुए इस नौतपा में पानी बरसने की पूरी संभावना बन रही है। ज्योतिषियों की माने तो इस वर्ष मानसून काफी बेहतर रहने के आसार हैं। आद्रा का प्रवेश धनु लग्न और वर्षा का प्रवेश कुंभ लग्न में हो रहा है। उधर गुरु की पूर्ण दृष्टि लग्न पर है। गुरु भाग्य के स्थान पर है, जबकि रोहिणी का वास संधि पर है। इस संयोग के कारण 25 मई से शुरू होने वाले नौतपा में पानी बरसने का योग बन रहा है।

webdunia

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आपने नहीं पढ़ी होगी शनि प्रदोष व्रत की यह पौराणिक कथा...