Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मई 2018 के त्योहार, जानिए इस माह क्या है खास

हमें फॉलो करें मई 2018 के त्योहार, जानिए इस माह क्या है खास
webdunia

आचार्य राजेश कुमार

हिन्दू पंचांग के अनुसार मई के महीने में हिन्दी कैलेंडर का तीसरा यानी ज्येष्ठ का महीना आता है। परन्तु इस वर्ष 2018 में मलमास (अधिक मास) है जिसके कारण ज्येष्ठ का महीना एक महीने अधिक चलेगा।

इस पूरे मलमास के दौरान हर तरह के शुभ कार्य जैसे- विवाह, सगाई, लगन, गृह प्रवेश, नए घर का निर्माण आदि वर्जित रहेंगे। यहां हम आपको मई 2018 में आने वाले सभी पर्व और त्योहारों की सूची दे रहे है जो तारीख, नक्षत्र और तिथि के हिसाब से है। मई के महीने के सभी व्रत और त्योहार हिन्दू पंचांग के अनुसार है।

 
तारीख वार तिथि नक्षत्र व्रत त्योहार
1 मंगल प्रतिपदा विशाखा ज्येष्ठ प्रारंभ (उत्तर), नारद जयंती,
पिष्टीद्वारा ब्रह्म पूजा
3 गुरु तृतीया ज्येष्ठा गणेश चतुर्थी व्रत, संकष्टी चतुर्थी 
4 शुक्र चतुर्थी मूल अग्नि नक्षत्रम् प्रारंभ
7 सोम सप्तमी श्रवण कालाष्टमी,
रवीन्द्रनाथ टैगोर जयंती
8 मंगल अष्टमी धनिष्ठा शीतलाष्टमी, कालाष्टमी, त्रिलोचनाष्टमी
9 बुध नवमी धनिष्ठा टैगोर जयंती (बंगाल)
10 गुरु दशमी शत हनुमान जयंती (तेलुगू)
11 शुक्र एकादशी पू.भा. अपरा एकादशी, अचला एकादशी व्रत,
भद्रकाली ग्यारस, जलक्रीडा एकादशी
13 रवि त्रयोदशी रेवती प्रदोष व्रत, मासिक शिवरात्रि, शिव चतुर्दशी व्रत,
वटसावित्री व्रत आरंभ
14 सोम चतुर्दशी अश्विनी फलहारिणी कालिका पूजा (बंगाल)
15 मंगल अमावस्या भरणी ज्येष्ठ अमावस्या, दर्श-भावुका अमावस्या,
शनि जयंती, वट सावित्री व्रत,  वृषभ संक्रांति,
मासिक कार्तिगाई
16 बुध प्रतिपदा कृतिका अधिक मास प्रारंभ, चन्द्र दर्शन
17 वीर द्वितीया रोहिणी रोहिणी व्रत, रमजान 1439 रोजा शुरू
18 शुक्र तृतीया मृगशिरा  विनायक चतुर्थी व्रत
20 रवि पंचमी,
षष्ठी
पुष्य स्कन्द षष्ठी
22 मंगल अष्टमी मघा मासिक दुर्गाष्टमी
24 गुरु दशमी उ.फा. गंगा दशहरा, श्रीरामेश्वरम प्रतिष्ठा दिवस
25 शुक्र एकादशी हस्त पद्मिनी एकादशी, एकादशी व्रत, रोहिणी के सूर्य
26 शनि द्वादशी चित्रा  प्रदोष व्रत, शनि त्रयोदशी
28 सोम चतुर्दशी विशाखा अग्नि नक्षत्रम् समाप्त, वैकासी विसाकम
29 मंगल पूर्णिमा अनु ज्येष्ठ पूर्णिमा, पूर्णिमा उपवास
 
ALSO READ: मई 2018 : यह माह कितना शुभ है आपकी राशि के लिए, जानिए... 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ग्रह क्या है?