Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

क्या आप भी बिना सोचे-समझे बोलते हैं...हो सकता है इन ग्रहों का असर

हमें फॉलो करें क्या आप भी बिना सोचे-समझे बोलते हैं...हो सकता है इन ग्रहों का असर
webdunia

ज्योतिषाचार्य पं. धनंजय दुबे

अगर आप भी बिना सोचे-समझे बोले जाते हैं और बाद में पछताते हैं। कई बार आपकी वाणी की वजह से बिगड़ जाता है आपका काम तो यह आलेख आपके लिए है... 
 
1. आपकी वजह से जब किसी का मजाक बनता है।
 
बुध और चन्द्रमा अच्छे न हो तो बिना कारण कई बार आपकी वाणी से किसी का मजाक उड़ता है या किसी का अपमान होता है तो जिंदगी में आपको भी होता है नुकसान। आप पर कोई भरोसा नहीं करता है और विशेष कार्यों में आपके दोस्त भी आपसे दूर रहते हैं।
 
उपाय : यथासंभव कम बोलें, बिना मतलब न बोलें, स्त्रियों के प्रति सम्मान रखें और गणेश भगवान की स्तुति करें।
 
2. आपका बड़बोलापन किसी को पहुंचाता है दु:ख
 
मंगल और सूर्य अच्छे न हों तो व्यक्ति बड़बोलेपन का शिकार हो जाता है और उसके बड़बड़ाने से सामने वाले को मानसिक दु:ख पहुंचता है जिसकी वजह से व्यक्ति को भी हानि होती है और जिंदगी में उसका खुद का काम कभी नहीं बनता है।
 
उपाय : सूर्य प्रणाम करें और आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें। बुजुर्गों का आदर करें।

3. जब आप अहंकार या अतिविश्वास में बोलते हैं।
 
कारण : शनि और मंगल के अच्छा न होने से आपको वाणी दोष लगता है जिसकी वजह से आपकी संतान बीमार रहती है और आपकी बरकत रुक जाती है।
 
उपाय : हनुमान चालीसा का पाठ करें और अपनी प्रशंसा से बचें और असहाय बच्चों की सहायता करें।
 
4. आप किसी का लिहाज किए बिना ही बोलते हैं।
 
कारण : बृहस्पति और शुक्र का अच्छा न होना इसका कारण है। आप बोलते समय किसी का लिहाज नहीं करते हैं और वे बातें दु:ख पहुंचा जाती हैं जिसकी वजह से आपका सम्मान नहीं होता है और आप बीमार रहने लगते हैं और धीरे-धीरे मानसिक परेशानी में उलझ जाते हैं।
 
उपाय : गुरु का सम्मान कीजिए, सबका आदर कीजिए और दान देने की आदत डालें। भगवान विष्णु की पूजा करें।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अपनी मनोकामना पूर्ण करना है तो महा‍शिवरात्रि पर चढ़ाएं ये विशेष द्रव्य