Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अमेरिका अब भी निशाने पर, डरेंगे नहीं..

ओबामा ने 9/11 की बरसी पर कहा

हमें फॉलो करें अमेरिका अब भी निशाने पर, डरेंगे नहीं..
वॉशिंगटन , रविवार, 11 सितम्बर 2011 (08:58 IST)
अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा बराक ओबामा ने कहा है कि वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हुए आतंकवादी हमले के 10 वर्ष बाद उनका देश पहले की अपेक्षा अधिक मजबूत हो गया है और लगातार मिल रही सुरक्षा चुनौतियों से बेफिक्र होकर उनके देशवासी आगे बढने में सक्षम हैं।

11 सितंबर 2001 को न्यूयॉर्क, पेंसिलवेनिया और वॉशिंगटन में एक साथ हुए हवाई हमलों की 10वीं बरसी पर ओबामा ने अपने साप्ताहिक रेडियो प्रसारण और अपनी वेबसाइट पर कहा कि हमारे सैन्यकर्मियों, खुफिया सहयोगियों, विधि व्यवस्था के अधिकारियों और आंतरिक सुरक्षा महकमे के पेशेवरों के अथक प्रयासों का धन्यवाद करते हुए निस्संदेह कहा जा सकता है कि आज अमेरिका 10 वर्ष पहले के मुकाबले ज्यादा मजबूत है और अल कायदा हार की ओर अगसर है।

उन्होंने कहा कि लोग हमेशा मुझसे पूछते हैं कि इस घटना के पहले अमेरिका जैसा था, क्या उससे ज्यादा सुरक्षित है? जवाब है कि हां यह ज्यादा सुरक्षित है पर उतना नहीं जितना कि होना चाहिए।

ओबामा ने कहा कि हमने खुफिया जानकारी जुटाने और हवाई अड्डों की सुरक्षा में काफी प्रगति की है लेकिन अभी बहुत कुछ करना बाकी है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi