Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ये हैं 2014 के टॉप गैजेट्‍स

हमें फॉलो करें ये हैं 2014 के टॉप गैजेट्‍स
वर्ष 2014 गैजेट्स के लिए भी शानदार रहा। इस साल एक से बढ़कर एक गैजेट्‍स ने एंट्री  गैजेट्‍स वर्ल्ड में हुई । आज हम बता रहे हैं 2014 के शानदार गैजेट्‍स

इस साल लांच होने वाले आईफोन में एप्पल का आईफोन 6 प्लस लोगों के बीच सबसे ज्यादा पसंदीदा रहा। 5.5 इंच की डिस्प्ले के साथ यह एक बेहतरीन फोन है। साथ में फोन में दमदार बैटरी है। 
अगले पन्ने पर, सैमसंग के इस गैजेट को लोगों ने किया पसंद

 सैमसंग गैलेक्सी नोट 4

webdunia
इस फोन का फ्रेम मेटल का बना हुआ है, जो इसकी खूबसूरती को शानदार बनाता है। इसकी स्क्रीन 5.7 इंच की है। साथ ही हाई-क्वालिटी डिस्प्ले(1440x2560p) के साथ यह एक बेहतरीन फोन है। इसकी कीमत करीब 58,300 रुपए है।
अगले पन्ने पर, एप्पल का आईपैड एयर 2...

 एप्पल आईपैड एयर 2
 
webdunia
पतली बॉडी और नए गोल्ड कलर के ऑप्शन, फ्रिंगरप्रिंट स्कैनर, तेज प्रोसेसर और 8 मेगापिक्सल के कैमरा के साथ यह अब तक का सबसे पतला टैबलेट है जो मार्केट में उपलब्ध है। इसकी कीमत 35,900 रुपए है।   
अगले पन्ने पर, मोटोरोला की इस घड़ी ने जीता सबका दिल...
 

  मोटोरोला मोटो 360
webdunia
घड़ी जैसा दिखने वाला यह फोन सभी जरूरी फीचर के साथ हर्ट रेट सेंसर एवं वायर चार्जिंग डॉक भी दिया हुआ है, जिसकी सहायता से आप अपनी कार में अपने फोन को बिना वायर के भी चार्ज कर पाएंगे। इसकी कीमत करीब 17999 रुपए है।
अगले पन्ने पर, अमेजन किंडल....

अमेजन किंडल 7वीं जेनरेशन

webdunia
किंडल सीरीज के द्वारा लांच किए गए इस नए मॉडल में बहुत सारी नई चीजें जोड़ी गईं हैं। टचस्क्रीन के साथ इस मोबाइल चलाने का एक्सपीरियंस और दुगुना हो गया है। इसमें कई नए फीचर भी दिए गए हैं। जिनमें किंडल फ्री टाइम, वोकेबुलरी बिल्डर, शामिल हैं। इसकी कीमत भी ज्यादा नहीं है, 5999 रुपए में यह बाजार में उपलब्ध है।
अगले पन्ने पर, गूगल क्रोमकास्ट...   

गूगल क्रोमकास्ट
webdunia
यह डिवाइस विश्व में सन् 2013 में लांच की गई थी पर भारत कुछ दिन पहले ही पहुंची है। इसकी कीमत करीब 2999 रुपए है। इतनी कम कीमत के साथ यह आपकी स्क्रीन पर मल्टीमीडिया लाने का सबसे सस्ता तरीका है। क्रोमकास्ट को स्मार्टफोन, टेबलेट, और पीसी से कनेक्ट करके ऑनलाइन स्ट्रीमिंग की जा सकती है।
अगले पन्ने पर, एप्पल एयर बुक...

एपल-मैकबुक एयर

webdunia
एपल-मैकबुक एयर अपनी बेहतरीन बैटरीलाइफ और मोबिलिटी के साथ एपल का इस साल का सबसे अच्छा नोटबुक माना जा रहा है। इसमें चौथी जेनरेशन का हासवेल प्रोसेसर है। 13 इंच चौड़ाई और 11 इंच लंबाई के साथ इसकी स्क्रीन भी बड़ी खूबसूरत दिखाई देती है। इसकी कीमत करीब 72,900 रुपए है।
अगले पन्ने पर, सोनी प्ले स्टेशन का जलवा...

 सोनी प्ले स्टेशन 4
webdunia
सोनी का नई जेनरेशन का प्ले स्टेशन बेहतरीन गेमिंग कन्सोल है जो आप खरीद सकते हैं। प्ले स्टेशन 4 में 1.6GHz  कस्टम x86 8-कोर प्रोसेसर है। इसकी कीमत करीब 39990 रुपए है।
अगले पन्ने पर, स्पीकर जिसको सबने किया पसंद...   

 बॉस साउंडलिंक कलर
webdunia
बॉस जो अपने ऑडियो प्रोडक्टस के लिए जाना जाता है उसने इस साल सस्ता पर बेहतरीन पोर्टेबल स्पीकर लांच किया है। इसका बैटरी बैकअप 8 घंटे है। इसकी कीमत करीब 11138 रुपए है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi